Education Loan Kaise Le: एजुकेशन लोन लेने का सबसे आसान तरीका

Education Loan Kaise Le: अभी के समय में हम जब भी Higher Education के लिए पढने जाते है तो कॉलेज के फीस बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं, जिसके कारण अधिकतर बच्चे सोचते है की आखिर में पैसे का इंतेजाम कहाँ से किया जाए।

ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकी आज हम आपको बताएँगे की आप अपने पढ़ाई के खर्चे के लिए 10 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त कर सकते है और पुरे Step By Step जानेंगे की आप Education Loan को कैसे ले सकते हैं?

चलिए अब एक एक करके Education Loan लेने से संबंधित सभी जानकारी को अच्छे से जानते हैं.

Education Loan क्या होता है?

जब कोई छात्र अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से आर्थिक सहायता लेता है तो उसे Education Loan कहा जाता है। 

अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन आपके पास पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं हैं तो Education Loan आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

Education Loan की सुविधा खासतौर पर उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है जो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं या उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। 

Education Loan के अंतर्गत आप अपनी पढ़ाई को विदेश जाकर भी जारी रख सकते हैं, Education Loan के जरिए आप 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो आपको 20 लाख रुपए तक का Education Loan मिल सकता है, एजुकेशन लोन की इंटरेस्ट रेट bank-to-bank बदलती रहती हैं। 

आमतौर पर एजुकेशन लोन 10% से लेकर 12.50% की ब्याज दरों पर मिल जाता है, आज के समय में लाखों विद्यार्थी एजुकेशन लोन के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।

अगर आप भारत के किसी Prime Institute जैसे कि IIT, NIT, IM में एडमिशन के लिए Education Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है, Education Loan की सबसे खास बात यह है कि आपको अपना Course पूरा होने तक एक भी किस्त नहीं भरनी है, इसके लिए आपको कोर्स खत्म के बाद 1 साल का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड से पाये पूरे ₹10,000 से ₹50,000 रुपयो का लोन

Fake Loan App List: RBI ने जारी किया फर्जी एप्प्स की नई लिस्ट?

Education Loan Kaise Le?

अगर आप Education Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक में बार-बार चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है और उसके बाद आप किसी भी बैंक से Education Loan प्राप्त कर सकते हैं, Education Loan की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

Step-1

सबसे पहले आपको Vidyalakshmi की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक कर सकते हैं।

Step-2

उसके बाद आपको एजुकेशन लोन के आवेदन हेतु अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-3

उसके बाद आपको कुछ पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड दर्ज करना है, Terms & Conditions को ok करना है और उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है।

Step-4

उसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर एक Activation Link भेजा जाता है जो कि 24 घंटे के लिए valid रहता है, यहां पर आपको इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है।

Step-5

अब आपको Student Id दर्ज करके Login करना होगा।

Step-6

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको दिखाई दे रहे Search & Apply for Loan scheme के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Education Loan Kaise Le

Step-7

उसके बाद आपके सामने Education Loan के तहत चलने वाली सभी योजनाएं की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी, यहां पर आप लोन पाने के लिए किसी भी योजना को सेलेक्ट कर सकते हैं, हमने आपको समझाने के लिए Axis Bank Education Loan Scheme को सेलेक्ट किया है।

एजुकेशन लोन

Step-8

उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप पढ़ाई कहां पर कर रहे हैं, इसके अलावा आपको वित्तीय जानकारी शेयर करनी पड़ेगी और उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।

Step-9

उसके बाद आपको कुछ Personal Details दर्ज करनी पड़ेगी जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, इनकम का स्त्रोत, ईमेल आईडी PAN No. आदि, आपको दर्ज की गई जानकारी save करके Next पर क्लिक कर देना है।

Step-10

उसके बाद आपको Bank Details दर्ज करनी होती है जैसे कि IFSC Code, Bank Name, Account Number, City, Branch आदि।

Step-11

उसके बाद आपको बताना होगा कि आपका एडमिशन कैसे हुआ है, आपने किस कोर्स में एडमिशन लिया है, Institute Name, कोर्स की अवधि।

Step-12

अब आपको अपने खर्चों की जानकारी शेयर करनी पड़ेगी जैसे कि Tuition Fees, Exam Fees, Hostel Expenses, No. of Installments आदि।

Step-13

उसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे कि Marksheet, Admission Proof, Income Proof, Applicant Photo, Parent Photo आदि, पूछी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है, उसके बाद Education Loan की एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Education Loan Kaise Le

Step-14

हालांकि इसके बाद आपको Application Status में जाकर अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच का IFSC Code दर्ज करके Search पर क्लिक करना होगा।

Step-15

उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि क्या आप सेलेक्ट की गई बैंक ब्रांच से Education Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको OK पर क्लिक कर देना है।

Step-16

अब आपके द्वारा सेलेक्ट की गई बैंक ब्रांच में Education Loan Apply Process सफलतापूर्वक पूरी होती है, इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दी जाती है। “Education Loan Kaise Le”

Education Loan Kaise Le

Education Loan के लिए जरूरी योग्यता

  • Education Loan के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास 12th की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
  • केवल भारतीय छात्र ही Education Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।
  • विदार्थी जिस कोर्स या शिक्षण संस्थान में एडमिशन ले रहा है उसका एडमिशन लेटर जमा कराना होगा।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी को बैंक में एक लेटर जमा करना होगा जिसमें विद्यार्थी के खर्चे से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि Admission Fees, Hostel Fee, Monthly Fee, Food Charge आदि।
  • आवेदक को बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को जमा कराना होगा।

Education Loan के लाभ

  • Education Loan का सबसे बड़ा फायदा तो यही है इससे किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की बहुत ही अधिक सहायता होती है।
  • Education Loan को प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है।
  • जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में रुचि होती है वह एजुकेशन लोन प्राप्त करके विदेश जाकर भी पढ़ाई कर सकते हैं।
  • Education Loan की अवधि लंबे समय तक होती है ऐसे में विद्यार्थी को इसे चुकाने के लिए काफी समय मिल जाता है।
  • विद्यार्थियों को Education Loan बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:

Mahila Loan 30000: महिलाओं को मिल रहा है बिना ब्याज का लोन

Shriram Finance Vehicle Loan Details | श्रीराम फाइनेंस गाड़ी लोन कैसे लें

Conclusion (Education Loan Kaise Le)

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की आप अपने पढ़ाई के लिए Education लोन किस प्रकार ले सकते हैं। अगर आपके पास पढ़ाई करने के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं है तो आप ऊपर बताए हुए तरीके के इस्तेमाल करके 10 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Education Loan लेने के लिए बस आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट दिखाने होते है और आपको काफी कम ब्याज पर आपके योग्यता के हिसाब से लोन मिल जाता हैं। 

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते है। इसके अलावा अगर आपके आस पास में कोई ऐसा स्टूडेंट हैं, जिसे लोन की जरुरत है तो आप उसके पास इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment