Phone Pe Se Loan Kaise Le (फोनपे से लोन कैसे ले) – अभी के समय में एक व्यक्ति को पैसे की कब जरुरत पर जाए, यह कहना काफी मुश्किल हैं. अगर आपको भी पैसे की कमी है और आप जल्द से जल्द कही से लोन प्राप्त करना चाहते है तो बिलकुल भी चिंता ना करे।
Phone Pe जो की भारत का एक Online Payment App हैं, इस ऐप के माध्यम से आप बड़े ही आसानी के साथ मात्र 10 मिनट में कुछ प्रक्रिया को करके ही बड़े ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है और लोन से मिले पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
आज के इस लेख के माध्यम से भी हम यही जानेंगे की आखिर PhonePe App लोन क्या हैं?, PhonePe से लोन लेने पर ब्याज, PhonePe से लोन लेने पर कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है और इन्ही के जैसे कई सारे सवालों के जवाब जानने वाले हैं।
PhonePe App क्या हैं?
Contents
लोन लेने वाला ऐप का नाम | PhonePe UPI, Payment, Recharge |
ऐप की रेटिंग | 4.4/5 |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 50+ Crore |
डाउनलोड लिंक | Click Here To Download Phone Pe App |
फोनपे भारत का एक प्रसिद्ध Digital Payment App में से एक हैं, PhonePe App के माध्यम से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज, DTH Recharge, Electricity Bill जैसे कई और सारे काम को घर बैठे तो कर ही सकते है लेकिन इसके साथ ही आप PhonePe App के माध्यम से घर बैठे लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
PhonePe से आपको लोन इसलिए भी लेना चाहिए क्योंकी अगर आप कही बैंक से लोन लेते जाते है तो आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट दिखाने होते है और कभी कभी लोन मिलने में भी काफी परेशानी होती है लेकिन आप PhonePe से बिना कही जाए घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा PhonePe एक NBFC और RBI के द्वारा Verify एक ऐप हैं, जिससे इससे लोन लेना बिलकुल पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता हैं।
चलिए अब समझते है की आखिर PhonePe से लोन कैसे मिलता हैं?
Phone Pe से लोन कैसे मिलता हैं?
सबसे पहले बता दू की आपको सीधे तौर पर PhonePe से लोन नहीं मिलता है बल्कि PhonePe ने बहुत सारे कंपनी के साथ Partnership किया हैं, जिनके साथ ही मिलकर PhonePe लोगो को लोन दिलवाने का काम करती हैं।
PhonePe ने अभी के समय पर Buddy Loan App और Bajaj Finserv से Partnership किया हुआ हैं, जिससे अभी के समय में आप इन दोनों ऐप से PhonePe के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप PhonePe के माध्यम से इन ऐप से लोन लेते है तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं।
चलिए जानते है आखिर PhonePe का इस्तेमाल करके Buddy Loan और Bajaj Finserv से लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता क्या हैं?
Phone Pe से लोन लेने के लिए योग्यता
Buddy Loan और Finserv लोन लेने के लिए आपको मुख्या योग्यता को पूरा करना पडेगा, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।
- आप एक भारतीय होना चाहिए
- कम से कम आपकी उम्र 21 वर्ष की होनी चाहिए.
- आप CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.
- पैन कार्ड, आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
अगर आप ऊपर बताये हुए योग्यता को पूरा करते है तभी आपको Buddy Loan और Bajaj finserv से लोन मिल पाएगा।
अब चलिए जानते है की आप इन दोनों ऐप के माध्यम से लोन कैसे ले सकते हैं,
Phone Pe Se Loan Kaise Le: (फोनपे में Buddy Loan और Bajaj Finserv से लोन कैसे ले?)
अगर आप Buddy Loan या Bajaj Finserv से लोन लेना चाहते है तो सीधे इनके वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ले सकते है लेकिन अगर आप PhonePe के माध्यम से इन ऐप से लोन लेते है तो आपको लोन मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती हैं।
चलिए Step By Step समझते है की आप PhonePe के अन्दर इन दोनों ऐप से किस प्रकार लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Step-1: सबसे पहले आपको अपना PhonePe App को खोल लेना है और थोड़ा नीचे Scroll करना हैं, जिसके बाद आपको Sponsored Links के नाम से 1 से 2 लोन ऐप के नाम दिखाई देंगे।
Step-2: इसके बाद आप जिस भी लोन ऐप से लोन लेना चाहते है उस लोन ऐप पर क्लिक करके मांगे गए जरुरी जानकारी दे देना हैं।
Step-3: इसके बाद आप जिस भी लोन ऐप में लोन के लिए आवेदन किए हैं, उनके द्वारा आपको संपर्क की जायेगी और कुछ जानकारी मांगी जायेगी।
Step-4: इस प्रकार आप Loan Approve होने के बाद अपने लोन के पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion (Phone Pe Se Loan Kaise Le)
Phone Pe Se Loan Kaise Le (फोनपे से लोन कैसे ले): अगर आपको जल्द से जल्द लोन की जरुरत है तो आप PhonePe के माध्यम से बड़े आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. हमने ऊपर अच्छे से बताया हुआ है की आप PhonePe से लोन किस प्रकार ले सकते है लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको कोई और लोन लेने वाले ऐप के बारे में जानना है तो उसके बारे में भी आप नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है ताकि हम बाकी अन्य लोन ऐप के बारे में भी जानकारी दे पाए।
FAQs – Phone Pe App से लोन लेने से जुड़े कुछ सवाल
चलिए अब कुछ सवालो के जवाब के बारे में जानते हैं, जो की लोगो के द्वारा अक्सर पूछे जाते है।
PhonePe के माध्यम से आप 40 लाख तक का अधिक से अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा। वह आपके सैलरी के साथ कई सारे और चीजे पर भी निर्भर करता हैं। इस हिसाब से हो सकता है की आपको कम लोन भी मिले।
PhonePe से लिए लोन का लौटाने का समय आपको 3 महीने से लेकर 5 वर्ष के बीच में दी जाती हैं, इस बीच आप अपने हिसाब से चुन सकते है की आप कितने समय में लोन के पैसे को लौटना चाहते हैं।
PhonePe पर मौजूद ऐप से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना पडेगा, यह बहुत सारे चीजो पर निर्भर करता हैं. अगर आपका Credit Score अच्छा नहीं है तो आपको High Interest Rate पर लोन मिलटा है लेकिन अगर आपके Credit Score अच्छा है तो कम ब्याज पर ही लोन मिल जाता हैं।
PhonePe से लिए लोन पर आपको कम से कम 12% का सालाना ब्याज देना पडेगा, और यह अधिक से अधिक 36% सालाना हो सकता है क्योंकी यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है तो इसके बारे में जानकारी आपको Form भरते समय ही मिलेगा।